ऊँच-नीच का भेद न माने, एक दूसरे को बस, दिल से पहचाने। दिल से दिल मिलें, तो क्या ऊँच-नीच, क्या मिलेगा जबरदस्ती मतभेद की रेखा खींच। होता आया जो गलत, सदियों से, क्यों उस गलत को, हम बढ़ावा दें। ऊँच-नीच की रेखाऐं, मिटा दो अब, कदम से कदम मिलाकर, देश को खुशहाल बनाओ सब। । #ramdharisinghdinkar#RespectAll#Equatity