जिसका था इंतजार वो सपना भी सच हो गया... भारतीय वायुसेना में शामिल हों गये 5 राफेल विमान, कोरोनाकाल में देश को मिला सबसे सुखद समाचार, सुखोई से किया गया जिनका स्वागत और गूँज उठे वंदे मातरम के नारे, और सब देशवासी बने इस ऐतिहसिक क्षण के दर्शक, इन राफेल विमानों को गोल्डन एरोज दिया है नाम, राफेल की खासियत तो कर देगी आपको हैरान... एक साथ 40 टारगेट खोजना और बिना दुश्मन को खबर मिले निगरानी भी, 2 इंजन के इस जेट की है उच्च भार ग्रहण क्षमता,रफ्तार तो हवा से तेज है ना खास, चीन और पाकिस्तान के पास भी नहीं है राफेल की टक्कर के बेहतरीन विमान, अब शत्रु भी आँख उठाने से पहले सोचेगा 10 बार, पर विमानों की कम संख्या हैं अभी भी है समस्या, पर राफेल विमानों के आने से जगी हैं एक उम्मीद, अब कुछ लोग कहेगे क्या ये सब जरूरी हैं इतनी देश में समस्याएं बढ़ रही हैं देश का पैसा जनता के काम आता तो अब सुनिये पड़ोसी देश जो बार घुसपैठ करते हैं और वो हर बार विफलता पाते हैं पर कभी अचानक युद्ध छिड़ जाए तो उनके अत्याधुनिक हथियारों और विमानों का जवाब हम किस प्रकार देंते फिर ये जरूरी हैं ना देश की सुरक्षा का भी पहले सोचा जाए चीन के जे-20 पाक के एफ16 से भी राफेल हैं अत्याधुनिक और श्रेष्ठ, हमारे देश की सुरक्षा व्यवस्था और वायु सेना की शक्ति में भी अब होगी बढोत्तरी, और जरूरत भी तो है हमारी सेना के अत्याधुनिक होने की और हथियारों से सुसज्जित समृद्ध सेना की बनने की। 🇮🇳वंदे मातरम🇮🇳 #Rafael #India #राफेल_विमान #Proud_Moment #Nojoto #Nojotothought #nojotohindi #nojotoapp