Nojoto: Largest Storytelling Platform

नारी की पहचान उसे दोगे सामान तब आएगी। वह अबला नह

नारी की पहचान

 उसे दोगे सामान तब आएगी।
वह अबला नहीं है तुम्हें यह बात कब समझ आएगी।
उसकी कोख से जन्मे हो तुम वह जननी है, मां है।
उसकी अहमियत तुम्हें कब समझ आएगी।

जग जाओ आ दुनिया वालो।
वरना यह नई क्रोध में आ गई।
तो तुम्हारा अस्तित्व मिटा जाएगी।
तुम्हारी जिंदगी इसकि कर्जदार है।
नदी बिन तुम्हारी जिंदगी कहां जन्म पाएगी।
ना तुम होगे ना तुम्हारा खानदान होगा।


अगर बेटी पैदा ना हो।
तो नईरी शक्ति मर जाएगी।
और अगर ऐसा होते ही रहा।
तो यह धरती खत्म हो जाएगी।
नारी के बिन यह धरती जहन्नुम बन जाएगी

©sweta kumari swati
  #womeninternational