बचपन और रूठना वो बचपन में रूठने की अदा भी क्या गजब की थी बिना कोई गलती माने बिना कुछ सुने यूँ ही रूठ जाते थे रूठने की वजह भी ठीक से पता नहीं हाेती थी और एक कमाल की आदत ये भी तो देखिऐ कि रूठने के तुरंत बाद ही फिर से होंठाे पे हँसी आ जाती थी। #NojotoHindi #RajatKumar #Roothna #Bachpan