तुमने ही मुझे फूल बनाया था, फिर काटो को ही मेरा रक्षक बना दिया, आखिर गलती क्या थी मेरी। मैंने तो सिर्फ खुशी चाही थी, लेकिन तुमने ही मेरी गम से मुलाकात करा दी, आखिर गलती क्या थी मेरी। मेरी एक ही तमन्ना थी बस तारा बनके आसमां में चमकना था, लेकिन मुझे मेरा आसमां ही ना दिया, आखिर गलती क्या थी मेरी। मैंने तो बस औरत के दर्द को बयां करने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे ही दर्द बना दिया,आखिर गलती क्या थी मेरी। मै तो खुश थी अपनी दुनिया में मुझसे मेरी दुनिया ही छीन ली, आखिर गलती क्या थी मेरी। sweety yadav #aakir galti kya thi meri😢😢😢