Nojoto: Largest Storytelling Platform

!! विचार कर्णिका !! जीवन राग विशाल है, ज्ञानी की भ

!! विचार कर्णिका !!
जीवन राग विशाल है, ज्ञानी की भरमार।
समय से बढ़े साथ तो,जगती की जयकार।।......
जब भूख थी तब कोई भोजन नहीं देता है, लेकिन जब पेट भरा हो तो जग के सभी पूछते है। पर ज्ञान देने वाले विद्वानों। ये तो बताओ जब पेट भी भरा है,तो कैसे आपके भोजन को स्वीकार करें देना ही है तो भूखे पेट को दो... मेरा आशय आप सभी समझ गए होंगे.... समझदार है... जय हो...
इसलिए किसी पर कोई अति विश्वास नही विश्वास केवल अपने पुरुषार्थ पर... इसलिए don't worry बोल हरी...
योगेश कुमार मिश्र"योगी"

©Yogesh Kumar Mishra"yogi #विचार_कार्णिका 
#हिंदी_साहित्य
#हिंदी_साहित्यकार
#नवोदित_साहित्यकार
!! विचार कर्णिका !!
जीवन राग विशाल है, ज्ञानी की भरमार।
समय से बढ़े साथ तो,जगती की जयकार।।......
जब भूख थी तब कोई भोजन नहीं देता है, लेकिन जब पेट भरा हो तो जग के सभी पूछते है। पर ज्ञान देने वाले विद्वानों। ये तो बताओ जब पेट भी भरा है,तो कैसे आपके भोजन को स्वीकार करें देना ही है तो भूखे पेट को दो... मेरा आशय आप सभी समझ गए होंगे.... समझदार है... जय हो...
इसलिए किसी पर कोई अति विश्वास नही विश्वास केवल अपने पुरुषार्थ पर... इसलिए don't worry बोल हरी...
योगेश कुमार मिश्र"योगी"

©Yogesh Kumar Mishra"yogi #विचार_कार्णिका 
#हिंदी_साहित्य
#हिंदी_साहित्यकार
#नवोदित_साहित्यकार