Unsplash किसी का वक्त बुरा है, इसका मतलब ये नहीं कि वो बुरा इंसान है हर कोई अपनी लड़ाई लड़ रहा है। किसी को देखकर मत जज करो, क्योंकि तुम नहीं जानते कि वो किन हालातों से गुजर रहा है। किसी को गिरते हुए देखकर मत हंसो, क्योंकि क्या पता कल तुम खुद उसी जगह खड़े हो। इंसानियत यही है कि किसी का बुरा वक्त आए, तो उसे हाथ पकड़कर उठाने वाला बनो, धक्का देने वाला नहीं। आखिरी बात… अगर ये बातें तुम्हारे दिल तक पहुंची हैं, तो इसे सिर्फ पढ़कर छोड़ मत देना। किसी अपने से एक बार जाकर कहो – "तू मेरे लिए बहुत जरूरी है।" क्योंकि कभी-कभी एक छोटी-सी बात भी किसी के दिल का भार हल्का कर सकती है। ©Preeti #camping #HeartTouching #LifeLessons #ApnoKiKadar #RespectEmotions #KhushRaho #StayPositive #RJPreetiKeAlfaaz #viral