White आस का दीपक जला, चला ख़ुद को नेकी के पथ पर..! आज कठिन है तो क्या हुआ, कल आसान लगेगा जीवन..! सम्पूर्ण सुख के साथ होगी, ज़िन्दगी सफलता के रथ पर..! सब ख़्वाब पूरे होंगे एक दिन, विफलता को न गिन..! ख़्वाहिशों के बोझ तले, न ख़ुद को लथपथ कर..! औरों के कहे पर न ध्यान दे, ख़ुद को क़ाबिल शत प्रतिशत कर..! ©SHIVA KANT(Shayar) #sad_quotes #aaskadeepak