Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुश होने के लिए भीड़ की ज़रूरत नही है, कभी - कभी अ

खुश होने के लिए भीड़ की ज़रूरत नही है, कभी - कभी अकेलापन भी खुशी दे देता है ।
ज़िंदगी में कुछ पाने के लिए ज़िद होनी चाहिए 
वरना उम्मीद तो हर कोई लगाकर बैठा है ।
भरोसा भी कांच की तरह होता है,
एक बार अगर टूट जाए तो चेहरे अलग अलग दिखाई देने लगते हैं ।
अकेला रहकर अकेले महसूस करना बहुत तकलीफ देता है
लेकिन सबके साथ रहकर अकेला महसूस करना,
मानो इंसान को अंदर से ही मार देता है ।
जब किसी को आपके साथ रिश्ता खत्म करना होगा ,
तो सबसे पहले वो आपसे बात करना कम कर देगा,
और धीरे धीरे दूरियां बनायेगा,
फिर आपको इग्नोर करेगा,
और फिर आपको यह महसूस करवाएगा कि 
आप जिंदा रहो या मर जाओ,
उसे कोई फर्क नही पड़ता ।

©Chanchal Kumar Singh
  #Alone crowd

#alone crowd #SAD

90 Views