नज़रों से मिली नज़रें , नज़रों से झुकी नज़रे भरी महफ़िल हमारे इश्क़ का इज़हार हुआ आज फ़िर चाँदनी रात में मेरे यार का इंतज़ार हुआ वोह आई हमारी दुल्हन बन कर साथ में तारों की बारात ले कर सजा कर सिंदूर उनके माथे पर मुझे अपने मेहबूब के हर वादे पर ऐतबार हुआ 💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 ©Sethi Ji 💐 मोहब्बत का सफ़र 💐 मोहब्बत की हर रहा हमें कुछ सिखाती है उनकी मुस्कान हमको एक बेहतर इंसान बनाती हैं