Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर बिछड़ने लगे कभी हम तुमसे इस जिंदगी के सफर मे

अगर  बिछड़ने लगे कभी हम तुमसे इस
 जिंदगी के सफर में तो
हो सके तो हाथ मेरा थाम लेना ,
प्यार से इक बार हो सके तो, फिर से मेरा 
नाम लेना
गीले शिकवे जब तक खत्म ना होते हमारे, 
हो सके तो अपने गुस्से को थाम लेना
अपनी बाहों में भर कर तब तुम, संग बीते
 खुशनुमा लम्हों को याद करना
बंध ना जाते जबतक हम फिर से चाहत की
 डोरी से, हो सके तो
 मेरे लिए खुद को संभाल रखना

©Priya's poetry life
  #hibiscussabdariffa #लव #Love #Quotes #Poetry #Nojoto #nojotohindi #Couple #Relationships #Life