Nojoto: Largest Storytelling Platform

"_भुलाना मत_" मोहब्बत आज़ भी होगी हमसे तुम्हें मग

"_भुलाना मत_"
मोहब्बत आज़ भी होगी हमसे तुम्हें 
मगर अब तू जताना मत...१
चाहती हूं मैं लौट आए तू
मगर अब तू आना मत....२
सूख गए हैं अश्क सारे आंखों से 
अब तू और रुलाना मत...३
रुक जाती हैं आज भी सांसें तेरे नाम से 
दे आवाज़ मुझे अब धड़कने बढ़ाना मत.....४
टूट गए हैं हम यादों में तेरी रहते-रहते,
याद आ-आ कर अब और हमें तड़पाना मत....५
माना याद नहीं है दरमिंया दोनों में जो था,
हम तो याद होंगे तुझे बस हमें भुलाना मत....//

©Anita Raj  life quotes in hindi loves quotes very sad love quotes in hindi silence quotes
"_भुलाना मत_"
मोहब्बत आज़ भी होगी हमसे तुम्हें 
मगर अब तू जताना मत...१
चाहती हूं मैं लौट आए तू
मगर अब तू आना मत....२
सूख गए हैं अश्क सारे आंखों से 
अब तू और रुलाना मत...३
रुक जाती हैं आज भी सांसें तेरे नाम से 
दे आवाज़ मुझे अब धड़कने बढ़ाना मत.....४
टूट गए हैं हम यादों में तेरी रहते-रहते,
याद आ-आ कर अब और हमें तड़पाना मत....५
माना याद नहीं है दरमिंया दोनों में जो था,
हम तो याद होंगे तुझे बस हमें भुलाना मत....//

©Anita Raj  life quotes in hindi loves quotes very sad love quotes in hindi silence quotes