नहीं चाहिए इतनी ऊंचाई जहां से आपका चेहरा दिखना (डॉ.श्वेता सिंह) ही बंद हो जाए। नहीं चाहिए इतना धन जिससे मन में अहंकार पनप जाए। नहीं चाहिए इतनी तरक्की कि आपको स्मरण करने का भी समय ही ना मिलें। नहीं चाहिए ऐसा कोई पल जिसमें आपका साथ छूट जाए। चाहे कुछ देना या ना देना पर अपना साथ जरूर देना। बस एक गुजारिश जरूर है मेरे मालिक कि मेरे हाथ हमेशा देने के लिए उठे लेने के लिए नहीं। जैसे आपकी मर्जी उसी में मेरी मर्जी। जो भी पल हो जैसा भी पल हो आपका मुस्कुराता चेहरा हरदम मेरे सामने हो।#डॉ.श्वेता सिं ©Dr.Shweta Singh #Motivational