Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 10) मे आपका

White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 10) मे आपका स्वागत है!

जनरल डब्बा होने के कारण मधुमक्खी के जैसे भीड़ खचा खच भड़ा पड़ा था!शोरगुल तो दशहरा मेला को भी फेल कर दिया था!
गाड़ी धक धकाती हुई सरकने लगती है!
नंदू का यह पहला यात्रा था,इसलिए थोड़ा विचलित था, और
चौकन मुद्रा में इधर-उधर डब्बे के पाठ पुर्जों को निहार रहा था!
गाड़ी भोपू के साथ अपनी चाल मे बड़ोतरी देती हुई आगे बढ़ती है ! दो स्टेशन गुजरने के बाद क्रॉसिंग के लीए गाड़ी खड़ी होती है!नंदू को प्यास इतना सताने लगता है!कि वह हर एक पानी पीने वाले व्यक्ति को अपने निश्चल नैनो से निहारने लगता है!परंतु कोई भी उसे पानी नहीं देता,धीरे-धीरे गाड़ी आगे सरकने लगती है!और फिर तेज भोंपू के साथ, रफ्तार पकड़ लेती है!

©writer Ramu kumar
  #Sad_Status #writerRamukumar #Nojoto #Life #Hindikahani  Urmeela Raikwar (parihar)  arvind bhanwra ambala. India  pramodini Mohapatra  Sk  Anshu writer  हिंदी फिल्म