अगर कोई किसी को छोड़ जाता है तो उसका दिल इस कदर वो तोड़ जाता है कि रूह भी कपति है उसकी इश्क़ के नाम पर और ना वो इंसान कभी फिर खुद को पल-पल टुटने से रोक पाता है फिर ना इजात से उसका वो जख्म कभी भर पाता है जब निकल जाती है उसकी रूह उसको छोड़ कर तो वो इंसान फिर ही सुकून पाता है ©Yashoda Chouksey #nojoto#bayaa-e-ishq#sadlove #meltingdown