Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जिंदगी को जिंदा करने वाले मौत से भी लड़ जाते

White जिंदगी को जिंदा करने वाले
मौत से भी लड़ जाते हैं
हमारी खातिर न जानें कितने
सितम सह जाते हैं
जब नहीं थे हम इस दुनियां में
तब से लेकर खुद नहीं रहेंगे इस
दुनियां में, तब तक का सोंच
जाते हैं।
हमारा भला, बुरा हमसे बेहतर
जानते हैं
हर नेकी को हमारे पास हैं लाते
वदी को खुद पर टाल जाते हैं।
उनकी हर दुआ में हमारी सलामती
की प्रार्थना होती है 
आए कोई बला भी तो अपने सिर
झेल जाते हैं।
हमारी हंसी से खुश होते
हमारे दुःख से टूट जाते हैं
लग जाए जरा सी खरोंच भी
अंदर तक कांप जाते हैं।
हमारी जीत, हमारी हार सब
मंजूर उनको
एक वो हीं हैं जिन्हे हर हाल में हम पसंद आते हैं।

©Pinki Singh #love_shayari #पैरेंट्स #Nojoto #poetry #parents day #poem
White जिंदगी को जिंदा करने वाले
मौत से भी लड़ जाते हैं
हमारी खातिर न जानें कितने
सितम सह जाते हैं
जब नहीं थे हम इस दुनियां में
तब से लेकर खुद नहीं रहेंगे इस
दुनियां में, तब तक का सोंच
जाते हैं।
हमारा भला, बुरा हमसे बेहतर
जानते हैं
हर नेकी को हमारे पास हैं लाते
वदी को खुद पर टाल जाते हैं।
उनकी हर दुआ में हमारी सलामती
की प्रार्थना होती है 
आए कोई बला भी तो अपने सिर
झेल जाते हैं।
हमारी हंसी से खुश होते
हमारे दुःख से टूट जाते हैं
लग जाए जरा सी खरोंच भी
अंदर तक कांप जाते हैं।
हमारी जीत, हमारी हार सब
मंजूर उनको
एक वो हीं हैं जिन्हे हर हाल में हम पसंद आते हैं।

©Pinki Singh #love_shayari #पैरेंट्स #Nojoto #poetry #parents day #poem
pinkisingh5511

Pinki Singh

Bronze Star
Growing Creator