Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारे सच्चे नायक (सीमा पर शहीद जवानों के लिए ) ---

हमारे सच्चे नायक (सीमा पर शहीद जवानों के लिए ) ---------------------------------------------------
धन्य है वो मां जिसने तुझे जनमाया है,
आज तुने उस मां का कर्ज चुकाया है,
वीर मां ने सीने पर पत्थर रख भर्ती कराया है,
उसने तो बस बेटे को भारत मां के पास भेजाया है।

प्रणाम है, उन वीरों को जिसने देश के लिए जान गवाया है। 
प्रणाम है , उस मां को जिसने अपना सब कुछ देश को दिया है ‌।

प्यारे मित्रो! मेरे इस कविता को अपने जीवन  में सोचना । 
क्या ये सत्य नहीं कि प्रत्येक सौ मांओ  में से कुछ ही अपने लाल को सेना में भेजती है क्योंकि वहां मृत्यु का भय है तो जो मां अपने लाल को भेजती है वो क्या समझदार नहीं है ।
वो मां तो केवल इतना जानती है कि अगर मेरा लाल दुश्मन को मार दिया तो भी गर्व ,
शहीद हो गया तो भी गर्व क्योंकि उसने ये काम देश के लिए किया है।
धन्यवाद। #soldiers #ournation #mother
हमारे सच्चे नायक (सीमा पर शहीद जवानों के लिए ) ---------------------------------------------------
धन्य है वो मां जिसने तुझे जनमाया है,
आज तुने उस मां का कर्ज चुकाया है,
वीर मां ने सीने पर पत्थर रख भर्ती कराया है,
उसने तो बस बेटे को भारत मां के पास भेजाया है।

प्रणाम है, उन वीरों को जिसने देश के लिए जान गवाया है। 
प्रणाम है , उस मां को जिसने अपना सब कुछ देश को दिया है ‌।

प्यारे मित्रो! मेरे इस कविता को अपने जीवन  में सोचना । 
क्या ये सत्य नहीं कि प्रत्येक सौ मांओ  में से कुछ ही अपने लाल को सेना में भेजती है क्योंकि वहां मृत्यु का भय है तो जो मां अपने लाल को भेजती है वो क्या समझदार नहीं है ।
वो मां तो केवल इतना जानती है कि अगर मेरा लाल दुश्मन को मार दिया तो भी गर्व ,
शहीद हो गया तो भी गर्व क्योंकि उसने ये काम देश के लिए किया है।
धन्यवाद। #soldiers #ournation #mother