Nojoto: Largest Storytelling Platform

सपनों जैसी लड़की समेत कर अपनी आबरु, वो फिर कलम उठा

सपनों जैसी लड़की
समेत कर अपनी आबरु, वो फिर कलम उठाएगी 
खुद अपनी कहानी लिखेगी,  वो जिद्दी सी लड़की
पुर्जा पुर्जा कर जोड़ेगी सीना अपना हिम्मत कर
फिर दिल लगाएगी, वो दिलेर लड़की
_____________________

लफ्जो को ढाल बना कर हर मकाम पाएगी
खुद से बाते करने वाली
किताबों सी लड़की 
तीखी सी- मीठी सी वो हिरणी सी लड़की 
आईने में देखू तो मुझ जैसी ही वो 
मुझ जैसी लड़की #Pattern
सपनों जैसी लड़की
समेत कर अपनी आबरु, वो फिर कलम उठाएगी 
खुद अपनी कहानी लिखेगी,  वो जिद्दी सी लड़की
पुर्जा पुर्जा कर जोड़ेगी सीना अपना हिम्मत कर
फिर दिल लगाएगी, वो दिलेर लड़की
_____________________

लफ्जो को ढाल बना कर हर मकाम पाएगी
खुद से बाते करने वाली
किताबों सी लड़की 
तीखी सी- मीठी सी वो हिरणी सी लड़की 
आईने में देखू तो मुझ जैसी ही वो 
मुझ जैसी लड़की #Pattern