कोई सपना थोड़ी हो जो देखा और अगले दिन चलो भई दिल लगाया और आगे चलो जैसे तुमने और बाकियों ने मान रखा है । तुम्हें दूसरों की बातें ज्यादा लगती हैं मेरी थोड़े ही ना लगती हैं जो मैं कुछ उल्टा करने लगूं तो तुम्हें बुरा लगने लगता है । मुझे उम्र भर की सजा मिली है सिर्फ एक ही की और वो सिर्फ तुम हो और बाकी सब ताश के वो पत्ते हैं जो मेरे लिए जोकर भी नहीं की काम भी आएं क्योंकि जोकर की भी वैल्यू है । कितनी बार कहूं के मुहब्बत है सिर्फ तुमसे तो तुम इधर उधर क्यों होकर फिर अधीर हो जाती हो । भूले तो नहीं होगे तुम... #भूलेतोनहींहोगे #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi