इंसानियत ही दुनिया में बा-वकार है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "बा-वक़ार" "baa-vaqaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है प्रतिष्ठित, सम्मानित, श्रेष्ठ एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है prestigious. अब तक आप अपनी रचनाओं में प्रतिष्ठित शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द बा-वक़ार का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ये और बात कि साक़ी से क़र्ज़ मिल न सकी हुज़ूर-ए-हज़रत-ए-यज़्दाँ तो बा-वक़ार आए