एक तेरी नही से,वीरान दिल के गुलशन हो गये, एक तेरी कमी से,बंज़र दिल के जंगल हो गये। आसमां भी रोया होगा,किसी की चाहत में, जो रोकर इतने,समंदर हो गये। जो तुम कहती,तो मैं खुद ही हार मान जाता, बाज़ी में दिल की हराकर मुझे,क्या तुम सिकंदर हो गये..? #aaleshquote #dilkibaten