White उसूलों पे चल रहे ये भ्रम दिखाना जरूरी है जिंदा रहने के लिए भी यही वहम बसाना जरूरी है। भगवान की कसम खा कर स्वार्थ साधते रहो मतलब निकल जाने के बाद सबकुछ भूलते रहो खुद को धर्मपरायण दिखाना जरूरी है मन की दुर्गंध दबाने मंदिर में अगरबत्ती जलाना जरूरी है। निज आनंद के लिए हक दूसरों का दबाते रहो कर्तव्यों को ताक पे रखो ,अपना हक जताते रहो मन में बैर रखकर भी प्रत्यक्ष मुस्कुराना जरूरी है हाथ की छुरी छिपी रहे ,जुबान से शहद बरसाना जरूरी है। सत्य ,असत्य पे भगवान को साक्षी बनाते रहो अपनी हठ के अनुसार मानसी इनकी परिभाषा बनाते रहो क्षण मात्र में अपने कर्मों का बोझ बिसराना जरूरी है कर्म फल के ज्ञान से दूसरों को डराना जरूरी है। ©Vishnu Hallu #sad_quotes मोटिवेशनल कविता इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स ऑफ़ द डे मोटिवेशनल कोट्स Hinduism मोटिवेशनल कोट्स फॉर वर्क