इससे पहले कि लौट आए वो दौर नब्बे के दशक का। बिजली बीत जाए पूरी या पानी ख़त्म हो चशक़ का। सरकार कर न पाए कोयले की व्यवस्था कहीं से भी! तो फिर काम आएगा वही सब पुराना ढर्रा मशक़ का। बिजली बचाओ पानी बचाओ सबको पढ़ाओ याद है! अग़र नहीं तो उतरने वाला है भूत ज़ल्द ही ठसक का। इससे पहले कि उद्योग क्षेत्रों की बिजली भी अघोषित कटौती के भेंट चढ़ जाए। कोई ऐसा तरीक़ा इज़ाद हो जिससे बिजली उत्पादन बढ़ जाये।...😊 #इससेपहले #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi