तन्हाइयों का गूंज कुछ ऐसा है तुम्हारे और मेरे बीच फासला ही फासला है तलब आलिंगन की बेतहाशा है होठों पे जगा प्यास नायाब है सर्द की धुंध में तुम्हारे होठों के स्पर्श में मचलता बेहकता तनबदन मेरा है पर क्या फ़ायदा तुम्हारे और मेरे बीच फासला ही फासला है #फासला_ही_फासला है #distancerelationships #kamil_kavi #yqdidi #yqbaba #kunu