Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ कहानियाँ हमेशा अधूरी रह जाती हैं ! उनमें अंत क

कुछ कहानियाँ हमेशा अधूरी रह जाती हैं !
उनमें अंत कभी आता ही नहीं है
या सच कहें तो सुखद अंत कभी आता ही नहीं है ।
नेत्रों में अश्रुओं को भरकर,
केवल मौन रहा जा सकता है
क्योंकि किसी से कह नहीं सकते,
और सच कहें तो किसी से कहना भी नहीं चाहते
क्योंकि किसी को विश्वास ही नहीं होगा ।
मेरे जीवन में तो अंत तक प्रतीक्षा है,
अंतहीन प्रतीक्षा ।
जो मेरी मृत्यु के बाद भी अधूरी ही रहेगी,
अपनी मृत्यु से पूर्व 
बस कुछ शब्द छोड़कर जाऊँगा मैं,
हो सके तो उनका तिरस्कार मत करना
अपना ना सको तो अपने घर के किसी कोने में सहेज कर रख देना
क्योंकि उर तक जाने में तो आज तक मैं
या मेरे शब्द कभी सक्षम ना हुए ।
तुम जानते हो प्रतीक्षा क्यों कर रहा हूँ मैं
शायद लोग और तुम दोनों ही मुझे दिवालिया समझते होगे पर
सच तो ये है कि वास्तविक प्रेम केवल
प्रतीक्षा जानता है,
पाना नहीं...............
           -  तुम्हारा प्रखर

©प्रखर नेमा #SAD 
#intejar 
#sacchapyar 
#Sacchaishq 
#sacchimohabbat 
#bepanah 
#Pyar 
#Broken
कुछ कहानियाँ हमेशा अधूरी रह जाती हैं !
उनमें अंत कभी आता ही नहीं है
या सच कहें तो सुखद अंत कभी आता ही नहीं है ।
नेत्रों में अश्रुओं को भरकर,
केवल मौन रहा जा सकता है
क्योंकि किसी से कह नहीं सकते,
और सच कहें तो किसी से कहना भी नहीं चाहते
क्योंकि किसी को विश्वास ही नहीं होगा ।
मेरे जीवन में तो अंत तक प्रतीक्षा है,
अंतहीन प्रतीक्षा ।
जो मेरी मृत्यु के बाद भी अधूरी ही रहेगी,
अपनी मृत्यु से पूर्व 
बस कुछ शब्द छोड़कर जाऊँगा मैं,
हो सके तो उनका तिरस्कार मत करना
अपना ना सको तो अपने घर के किसी कोने में सहेज कर रख देना
क्योंकि उर तक जाने में तो आज तक मैं
या मेरे शब्द कभी सक्षम ना हुए ।
तुम जानते हो प्रतीक्षा क्यों कर रहा हूँ मैं
शायद लोग और तुम दोनों ही मुझे दिवालिया समझते होगे पर
सच तो ये है कि वास्तविक प्रेम केवल
प्रतीक्षा जानता है,
पाना नहीं...............
           -  तुम्हारा प्रखर

©प्रखर नेमा #SAD 
#intejar 
#sacchapyar 
#Sacchaishq 
#sacchimohabbat 
#bepanah 
#Pyar 
#Broken