Nojoto: Largest Storytelling Platform

गम के साये में छुपी खुशी को ढूंढने के लिए , जब हम

गम के साये में छुपी 
खुशी को ढूंढने के लिए ,
जब हम निकले 
चिराग-ए-रोशन को लिए ,
तो एक मोड़ पर था गम खड़ा ,
अपनी दोनों बाहें फैलायें ,
था उसे भी इंतज़ार किसी का ,
जो उसे अपने संग ले जाए !
जब हमने गम से 
छिपी खुशी का पता जो पूछा ,
पहले तो गम के चेहरे पर 
एक मुस्कुराहट आई ,
फिर वो बोला वाह इन्सां 
तूने क्या किस्मत है पाई ,
जब खुशियाँ थी तेरे दर पर ,
तब तूने मुझको ठुकराया ,
आज जब मैं खड़ा हूँ दर पर ,
फिर भी तूने खुशियों को चाहा !
जीवन के ये दो पहलू है 
दीया तो एक बाती है !
गम को अगर तू स्वीकार करेगा ,
खुशियों को तू हर बार पाएगा !
अब हमने जीवन के 
इस सच को है जाना ,
खुशी के साथ गम को भी 
अपना है माना !

©Sonal Panwar
  खुशी और गम 😊😔💯💫 #Khushi #khushiaurgam #Poetry #hindiwritings #Quotes #Nojoto
sonalpanwar5995

Sonal Panwar

New Creator
streak icon281

खुशी और गम 😊😔💯💫 #Khushi #khushiaurgam #Poetry #hindiwritings #Quotes Nojoto

135 Views