दोस्त मेरा गद्दार हुआ सरेआम हुआ कतले आम हुआ मैने कहा ले जा पर ख्याल रखना क्योंकि मुझको भी इससे प्यार हुआ दोस्त प्रेमिका के हाथो छीन गया प्रेमिका दोस्त के हाथों ऐसा मजाक मेरे साथ हुआ दोस्त मेरा गद्दार हुआ मेरी प्रेमिका से उसे प्यार हुआ उदास उजड़े दिल को दिलासा दे रहा था अपनी बदनसीबी पर अश्रु बहा रह था इतने में बेटरी का उजास मेरी ओर हुआ प्रेमिका की मां का आना मेरे घर हुआ आई और चिल्लाई भगा दिया मेरी बेटी को सुनकर यह इक्कठा पूरा मोहल्ला हुआ सबने भला बुरा कहा ताना मुझको दिया एक बार फिर अपनी ग़लती का एहसास हुआ दोस्त मेरा गद्दार हुआ़ मेरी प्रेमिका से उसको प्यार हुआ इतने में ही दोस्त की बीबी भी आ गई मैने सोचा मुसीबत टल गई मां को दोस्त की बीबी संभाल लेगी वो भी आकर मुझको ही सुनाने लगी करते थे तुम उसके साथ नैन मट्टका भेज दिया अपने दोस्त के लटका एक बार गलती का एहसास हुआ मेरी प्रेमिका से उसे प्यार हुआ दोस्त मेरा गद्दार हुआ इसके बाद जो हुआ बहुत खराब हुआ थोड़ी देर में पुलिस आई शायद दोस्त की बीबी बुला लाई पुलिस मुझे थाने ले गई वहां जोरदार मेरी धुलाई हुई इसके बाद गलती का एहसास बार बार हुआ क्योंकि प्रेमिका से उसे प्यार हुआ दोस्त मेरा गद्दार हुआ़ शिवराज खटीक दोस्त मेरा गद्दार हुआ