Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry उसको देखते जाओ जो हर वक़्त तेरे दिल मे

#OpenPoetry उसको देखते जाओ जो हर वक़्त तेरे दिल में था,
हर वक़्त साथ था वो,जब भी तू मुश्किल में था,
उसके सहारे मंज़िल की तलाश में निकला था तू,
उसी का हाथ थाम कर मुश्किलों में संभला था तू,

मुश्किलों में जिसने तेरा हर बार साथ दिया था,
तेरे भटक जाने पर भी जिसने तुझे हाथ दिया था,
जो तुझे तेरी लाख बुराइयों के बाद भी पहचानता हो,
जो तेरे हर दर्द,हर जख्म को तुझसे बेहतर जानता हो,

बस उसके भरोसे अपनी ज़िन्दगी का खेल खेलते जाओ,
उसके गुस्से,उसके नफरत को बिना दिल से लगाए झेलते जाओ।

:—❤️✍️ _@my_pen_my_strength_ ✍️❤️—: उसको देखते जाओ
वो कोई भी हो सकता है, वो आपका दोस्त हो सकता है,वो आपका प्यार हो सकता है,वो आपका परिवार हो सकता है या फिर वो कोई अनजान सा यार हो सकता है…
#देखतेजाओ  #nojotohindi #nojototales #my_pen_my_strength #support  #helper
#OpenPoetry उसको देखते जाओ जो हर वक़्त तेरे दिल में था,
हर वक़्त साथ था वो,जब भी तू मुश्किल में था,
उसके सहारे मंज़िल की तलाश में निकला था तू,
उसी का हाथ थाम कर मुश्किलों में संभला था तू,

मुश्किलों में जिसने तेरा हर बार साथ दिया था,
तेरे भटक जाने पर भी जिसने तुझे हाथ दिया था,
जो तुझे तेरी लाख बुराइयों के बाद भी पहचानता हो,
जो तेरे हर दर्द,हर जख्म को तुझसे बेहतर जानता हो,

बस उसके भरोसे अपनी ज़िन्दगी का खेल खेलते जाओ,
उसके गुस्से,उसके नफरत को बिना दिल से लगाए झेलते जाओ।

:—❤️✍️ _@my_pen_my_strength_ ✍️❤️—: उसको देखते जाओ
वो कोई भी हो सकता है, वो आपका दोस्त हो सकता है,वो आपका प्यार हो सकता है,वो आपका परिवार हो सकता है या फिर वो कोई अनजान सा यार हो सकता है…
#देखतेजाओ  #nojotohindi #nojototales #my_pen_my_strength #support  #helper