Nojoto: Largest Storytelling Platform

जज्बातों के दरमियाँ, अल्फाज़ थम से जाते हैं.... खाम

जज्बातों के दरमियाँ, अल्फाज़ थम से जाते हैं....
खामोशियों में भी, एहसासों के तूफ़ा दिल में भर आते हैं.... 
खूबसूरत इस लम्हे में चूर होकर अक्सर, 
होश वाले भी मदहोश हो जाते हैं.......  #जज़्बात_ए_दिल..... 
#मोहब्बतकालम्हा..... 
#ydlove.... #ydwrites... 
आज ये कुछ पक्तियां मोहब्बत के लिये लिखी गयी हैं जिसमे जज़्बात और एहसासों को बयां करने की कोशिश की हैं आशा हैं की आप सब पढ़कर बताये की आपको कैसा लगा ये पढ़ कर और आप आप सभी की आभारी हूँ की आप इतना प्रेम देते हैं और आगे बढ़ने और प्रोत्साहित करते हैं आप सभी आपका बहुत बहुत धन्यवाद तेह दिल से करती हूँ जी 🙏🙏🙏✍️✍️✍️✍️✍️✍️☺️☺️☺️☺️🌺🌺💞💞💞💞💞👍👍👍💐💐💐💐💐💐💐🤗🤗🤗🤗🤗😇😇😇☺️☺️☺️☺️😍😍😍😘😘😘😘👏👏👏👏👏
जज्बातों के दरमियाँ, अल्फाज़ थम से जाते हैं....
खामोशियों में भी, एहसासों के तूफ़ा दिल में भर आते हैं.... 
खूबसूरत इस लम्हे में चूर होकर अक्सर, 
होश वाले भी मदहोश हो जाते हैं.......  #जज़्बात_ए_दिल..... 
#मोहब्बतकालम्हा..... 
#ydlove.... #ydwrites... 
आज ये कुछ पक्तियां मोहब्बत के लिये लिखी गयी हैं जिसमे जज़्बात और एहसासों को बयां करने की कोशिश की हैं आशा हैं की आप सब पढ़कर बताये की आपको कैसा लगा ये पढ़ कर और आप आप सभी की आभारी हूँ की आप इतना प्रेम देते हैं और आगे बढ़ने और प्रोत्साहित करते हैं आप सभी आपका बहुत बहुत धन्यवाद तेह दिल से करती हूँ जी 🙏🙏🙏✍️✍️✍️✍️✍️✍️☺️☺️☺️☺️🌺🌺💞💞💞💞💞👍👍👍💐💐💐💐💐💐💐🤗🤗🤗🤗🤗😇😇😇☺️☺️☺️☺️😍😍😍😘😘😘😘👏👏👏👏👏