मुझको देखो ग़ौर से देखो मुझे और पूछो अपने आप से क्या वही हूँ मैं जो थी कुछ वर्ष पहले हमारे वैवाहिक जीवन की शुरुआत में बदली-बदली पाओगे देखकर मुझे कारण भी जानना चाहोगे फिर तो उत्तर तो तुम्हारे पास ही है तुम भी नहीं 'पहले-से' अब नहीं समझते 'पहले-सा' मुझको तुम समझकर भी नासमझ बनते हो अब क्या चाहती हूँ नहीं परवाह करते अब देखो मुझको कितना बदल दिया तुमने वक़्त से ज़्यादा मुझको अब Muनेश...Meरी✍️ #मुझकोदेखो #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi