Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब तुम आओ तो घर भर की कविताओं को देख ऊब न जाना। पह

जब तुम आओ तो
घर भर की कविताओं को देख
ऊब न जाना।
पहले हाथ मिलाना,
फिर आहिस्ता-आहिस्ता 
गले लग जाना।
उसके बाद
मेरी धड़कन के होठों 
से सारी कविताओं को 
हौले-हौले सुन लेना।
कोई भी माला चुन लेना
मेरे गले के लिए;
मेरे भले के लिए
मुझे अपना बना लेना
सदा के लिए!!
                          ...by Vikas Sahni

©Vikas Sahni #आओ_तो

#EkLadkiKoDekha
जब तुम आओ तो
घर भर की कविताओं को देख
ऊब न जाना।
पहले हाथ मिलाना,
फिर आहिस्ता-आहिस्ता 
गले लग जाना।
उसके बाद
मेरी धड़कन के होठों 
से सारी कविताओं को 
हौले-हौले सुन लेना।
कोई भी माला चुन लेना
मेरे गले के लिए;
मेरे भले के लिए
मुझे अपना बना लेना
सदा के लिए!!
                          ...by Vikas Sahni

©Vikas Sahni #आओ_तो

#EkLadkiKoDekha
nojotouser4262088293

Vikas Sahni

New Creator
streak icon1