हमारी ये दूरियां भी बड़ी अच्छी है.. इन दूरियों से ही पता चलता है.. हम दोनों में कितना प्यार और एक दूजे के प्रति कितना सम्मान है.. जब हमारी ये दूरियां नजदीकियों में बदलेगी तो..दोनों को ये एहसास हो.. एक दुझे के लिए..इस रिश्ते में हम दोनों भी बराबरी के हक़ दार है.. दोनों की आवश्यकता दोनों को भी हैं. फ़ासलों में भी कहीं नज़दीकियाँ शामिल सी हैं। #दूरियाँनज़दीकियाँ #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi