तुमकों प्रणाम है शिक्षक मेरे तुमसें ही जग में मान मिला मुझसे मै न हो मन शीतल हो सच्चाई का ज्ञान दिया । तुमको प्रणाम है शिक्षक मेरे तुमसें ही जग में मान मिला मुझसे भर आशा का भाव निराशा को मुझसे दूर किया । तुमको प्रणाम है शिक्षक मेरे तुमसें ही जग में मान मिला अंधकार मय था जीवन मेरा तुमने ही प्रकाश मय मार्ग दिया । तुमको प्रणाम है शिक्षक मेरे तुमसें ही जग में मान मिला भटके हुए मेरे मन को तुमने ही सही दिशा सही ज्ञान दिया । तुमको प्रणाम है शिक्षक मेरे तुमसें ही जग में मान मिला सही गलत का सार तुमने समझाया शून्य समान जीवन को सीख से अपनी अर्थपूर्ण आधार दिया । ©Poonam Nishad #HappyTeachersday #guru #Nojoto #Poetry #hindipoetry #nojotopoetry #Teachersday #Writer_Poonam_Nishad #nojotohindipoetry #writercommunity