Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमसे मिलता हूँ की दिल में रहता हूँ । तेरे बारे मे

तुमसे मिलता हूँ की दिल में रहता हूँ ।
तेरे बारे में सोच कर बेचैन रहता हूँ !

प्यार कर रहा हूँ कि तड़प रहा हूँ ।
तेरे बिना अकेले में मर रहा हूँ ! 

हाल सुनता हूँ कि हालात बताता हूँ ।
तुझे पास न पा कर उदास रहता हूँ !

तेरे ख़्वाब में हूँ की ख़्याल में हूँ ।
बिन बात किये बहुत परेशान होता हूँ !

तुझे पा कर खुश हूँ कि गम में हूँ ।
तुमसे दूर रह कर अब रो रहा हूँ !

- Ram N Mandal #feelingOFheart
तुमसे मिलता हूँ की दिल में रहता हूँ ।
तेरे बारे में सोच कर बेचैन रहता हूँ !

प्यार कर रहा हूँ कि तड़प रहा हूँ ।
तेरे बिना अकेले में मर रहा हूँ ! 

हाल सुनता हूँ कि हालात बताता हूँ ।
तुझे पास न पा कर उदास रहता हूँ !

तेरे ख़्वाब में हूँ की ख़्याल में हूँ ।
बिन बात किये बहुत परेशान होता हूँ !

तुझे पा कर खुश हूँ कि गम में हूँ ।
तुमसे दूर रह कर अब रो रहा हूँ !

- Ram N Mandal #feelingOFheart
ramnmandal6182

Ram N Mandal

Bronze Star
Growing Creator
streak icon1