Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी के कार्यक्रम में सभ्यता ने एक दौड़ पैदा की

जिंदगी के कार्यक्रम में सभ्यता ने एक दौड़ पैदा की है आगे निकलने की यूं तो जिंदगी का संख्या से कोई लेना देना नही है मगर आर्यभट के शून्य खोजने से बहुत फर्क पड़ा है उन तमाम जिंदगियों पर जिन्हें ये लगता है कि 1 के आगे शून्य लगने से जिंदगी खूबसूरत और पीछे लगने से बदसूरत हो
जाती है आज CBSE का रिजल्ट घोषित हुआ है और
 तमाम कोचिंग संस्थानों और स्कूलों में आज के दिन
 सिर्फ इन अंको  को याद करने की प्रथा है शायद इस अंकों के की भागदौड़ में एक ज़रूरी सवाल पीछे छूट गया 
कुछ नया सीखने का वैसे किसे पड़ी है इन सब चीजों की
 तब तक के लिए फ़ोन करते रहे स्टेटस लगाते रहे
 अपने उन दोस्तो का जो ज्यादा अंक लाने में समर्थ रहे
 और बाकियों को ये ताने सुनाए की वो 
 कितने असमर्थ है उनमें कितनी कमिया है वैसे 
इतनी देरतक पढ़ने के लिए शुक्रिया और उन सभी
 को मेरी तरफ से लड्डू जो कोशिश करने को तैयार है अपनी कमियों से सीखने की कुछ नया करने की और इस अंकों भरी दुनिया मे 100 प्रतिशत जीने की ।

©Sarthak dev
  CBSE RESULTS

जिंदगी कोई अंक नही !

#2023cbseresults
#Suicide 
#cbseboardexams
sarthakdev0644

Sarthak dev

Super Creator

CBSE RESULTS जिंदगी कोई अंक नही ! #2023cbseresults #Suicide #cbseboardexams #विचार

632 Views