#5LinePoetry बेहतर करता जा जीवन मे, सपनो की है वरमाला। जैसे जैसे जीवन चलता ,खुल जाता मंजिल का ताला। सपनो को आसान बनाना, है बहोत कठिन। बस उड़ना तेरा मकसद है ,ये सोच ले हर दिन। फिर कुछ भी नही कठिन जीवन मे । सब कुछ है तेरा। तू है जीवन का मुसाफिर, तेरे सपने है बसेरा। बेहतर करता जा जीवन मे, सपनो की है वरमाला। जैसे जैसे जीवन चलता ,खुल जाता मंजिल का ताला। #प्रीतम कुमार✍️ ©Pritam sidar Rock बेहतर करता जा जीवन मे, सपनो की है वरमाला। #प्रीतम कुमार✍️ #5LinePoetry