Nojoto: Largest Storytelling Platform

pooja roy .... : ये तो पत्थर में भी मूरत उभार लेते

pooja roy ....
:
ये तो पत्थर में भी मूरत उभार लेते हैं
उसमें भरते हैं रंग और सँवार लेते है ।
बड़े भोले हैं ये ये लड़के न इनपे व्यंग करो
ये तो एक मुस्कान पे जींवन गुजार लेते हैं । हा गलतियां लड़कियों की है 
आपके झूठे वादों को समझ नहीं पाती
और अपनी मुस्कुराने की वजह आपको बना लेती है
हा गलतियां लड़कियों की है
वो यूहीं अपने ज़िन्दगी भर के 
ख्वाहिशों को आपके नाम कर देती हैं
और आपके सारे सपनो को अपने
नैनो में बसाकर जीना सुरु कर देती है
pooja roy ....
:
ये तो पत्थर में भी मूरत उभार लेते हैं
उसमें भरते हैं रंग और सँवार लेते है ।
बड़े भोले हैं ये ये लड़के न इनपे व्यंग करो
ये तो एक मुस्कान पे जींवन गुजार लेते हैं । हा गलतियां लड़कियों की है 
आपके झूठे वादों को समझ नहीं पाती
और अपनी मुस्कुराने की वजह आपको बना लेती है
हा गलतियां लड़कियों की है
वो यूहीं अपने ज़िन्दगी भर के 
ख्वाहिशों को आपके नाम कर देती हैं
और आपके सारे सपनो को अपने
नैनो में बसाकर जीना सुरु कर देती है