White 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 💗 मोहब्बत का बोल , मोहब्बत का मोल 💗 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 इंसानियत का बोल , सबसे खूबसूरत बोल होता हैं आज कल सिर्फ़ शायरी का मोहब्बत का मोल होता है ज़रा समय निकल कर गुज़ारों एक दिन अपनी माँ के साथ ले जाओ उनको घूमाने डाल कर हाथों में हाथ फ़िर कहीं देर ना हो जाए मोहब्बत मौत का कफ़न पहन कर ना सो जाए चाहें महबूब क्यों ना दे ज़िन्दगी के ऐश और आराम चाहें महबूब क्यों ना लिखवा ले दिल में आपका नाम फ़िर भी माँ का प्यार दुनिया में सबसे अनमोल होता हैं उसमें मिलावट का ना कोई झोल ना कोई घोल होता हैं 💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji #good_night #Sethiji #28Sept #Trending #ishq #maa #Zindagi #nojotoshayari