Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रश्नों से डरकर भागते क्यों हो फिर इधर उधर झांकते

प्रश्नों से डरकर भागते क्यों हो
फिर इधर उधर झांकते क्यों हो
जब खुद पर ही भरोसा नहीं है
तो गैरों से राहत मांगते क्यों हो
प्रश्नों से......
पाया वही जिसने कुछ खोया है
सिर्फ़ ख्याली पुलाव बांटते क्यों हो
सच को ढूंढो ज़रा अपने अन्दर
व्यर्थ का पेवन तुम टांकते क्यों हो
प्रश्नों से......
हौसलों में तो बहुत दम होता है
बोलने की जगह पर खांसते क्यों हो
"सूर्य" को भी दीपक दिखाया करो
किसी को कमज़ोर मापते क्यों हो
प्रश्नों से.......

©R K Mishra " सूर्य "
  #प्रश्नों  Balwinder Pal Puja Udeshi Babli Gurjar Suresh Gulia Ayesha Aarya Singh