तुम इतना क्यूं घबराए हो, अभी तो सिर्फ मैसम विभाग ने किया है शामिल, ज़मीं पर शामिल करना अभी बाकी है! गलतियां सुधार कर इतिहास की, मिलाना POK को हिंद में अभी बाकी है! बहुतों को लगाया है ठिकाने सेना ने, औरों को जहन्नुम पहुंचाना अभी बाकी है! अभी तो किए हैं कुछ ओप्रेशन सिर्फ, गिलगिट-बाल्टिस्तान में तिरंगा लहराना अभी बाकी है! #Beauty #nationlove #tricolourlove #indianarmy #jaihind #anmoltyagiwrites