Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम इतना क्यूं घबराए हो, अभी तो सिर्फ मैसम विभाग न

तुम इतना क्यूं घबराए हो,
अभी तो सिर्फ मैसम विभाग ने किया है शामिल,
ज़मीं पर शामिल करना अभी बाकी है!

गलतियां सुधार कर इतिहास की,
मिलाना POK को हिंद में अभी बाकी है!

बहुतों को लगाया है ठिकाने सेना ने,
औरों को जहन्नुम पहुंचाना अभी बाकी है!

अभी तो किए हैं कुछ ओप्रेशन सिर्फ,
गिलगिट-बाल्टिस्तान में तिरंगा लहराना अभी बाकी है! #Beauty #nationlove #tricolourlove #indianarmy #jaihind #anmoltyagiwrites
तुम इतना क्यूं घबराए हो,
अभी तो सिर्फ मैसम विभाग ने किया है शामिल,
ज़मीं पर शामिल करना अभी बाकी है!

गलतियां सुधार कर इतिहास की,
मिलाना POK को हिंद में अभी बाकी है!

बहुतों को लगाया है ठिकाने सेना ने,
औरों को जहन्नुम पहुंचाना अभी बाकी है!

अभी तो किए हैं कुछ ओप्रेशन सिर्फ,
गिलगिट-बाल्टिस्तान में तिरंगा लहराना अभी बाकी है! #Beauty #nationlove #tricolourlove #indianarmy #jaihind #anmoltyagiwrites
anmoltyagi7539

Anmol Tyagi

New Creator