किसी ने कितने सलीके से महिलाओं की जिंदगी को इन शब्दों द्वारा बताया है- माँ ने रोक टोक लगाई उसे प्यार का नाम दे दिया पिता ने बंदिशे लगाई उसे संस्कारों का नाम दे दिया सास ने कहा अपने इच्छाओं को मार दो उसे परम्पराओं का नाम दे दिया ससुर ने घर को कैदखाना बना दिया उसे अनुशासन का नाम दे दिया पति ने थोप दिये अपने सपने अपनी इच्छायें उसे वफ़ा का नाम दे दिया ठगी सी खड़ी मैं जिंदगी की राहों पर और मैंने उसे किस्मत का नाम दे दिया ©Anjali #lifeofwomen Jyotika