Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर बात की कोई कहानी नहीं होती हर धुन की मीरा दीवान

हर बात की कोई कहानी नहीं होती
हर धुन की मीरा दीवानी नहीं होती

कुछ रिश्तों का कोई नाम नहीं होता
कुछ रिश्तों की कोई निशानी नहीं होती

किसी की बातों में,अब दिल नहीं लगता
किसी की यादें कभी पुरानी नहीं होती

टुकड़ों-टुकड़ों में यहाँ सबको जीना पड़ता है
संग हमेशा किसी के जवानी नहीं होती

अपनों के लिए कभी वक्त नहीं होता
गैरों की महफ़िल कभी वीरानी नहीं होती

तिनके-तिनके से घर बना करता है
ज़िदंगी में पूरी सबकी कहानी नहीं होती...
©abhishek trehan







 #कहानी #धुन #मीरा #दीवानी #manawoawaratha #yqastheticthoughts #yqrestzone #yqdidi
हर बात की कोई कहानी नहीं होती
हर धुन की मीरा दीवानी नहीं होती

कुछ रिश्तों का कोई नाम नहीं होता
कुछ रिश्तों की कोई निशानी नहीं होती

किसी की बातों में,अब दिल नहीं लगता
किसी की यादें कभी पुरानी नहीं होती

टुकड़ों-टुकड़ों में यहाँ सबको जीना पड़ता है
संग हमेशा किसी के जवानी नहीं होती

अपनों के लिए कभी वक्त नहीं होता
गैरों की महफ़िल कभी वीरानी नहीं होती

तिनके-तिनके से घर बना करता है
ज़िदंगी में पूरी सबकी कहानी नहीं होती...
©abhishek trehan







 #कहानी #धुन #मीरा #दीवानी #manawoawaratha #yqastheticthoughts #yqrestzone #yqdidi