Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक वो दौर था एक ये दौर है कल तू मेरा था पर आज तू क

एक वो दौर था एक ये दौर है
कल तू मेरा था पर आज तू कोई और है
घंटो मेरी बक बक सुनता था 
मैं न दिखूं तू मुझे हर जगह ढूंढता था
मैं भी हर छोटी बड़ी बात तुझे ज़रूर बताती थी
तुम मेरा है इस बात पर इतराती थी
आज आलम ये है कि 
एक दूजे से बातें किये जमाना हो गया
अपनी मुहब्बत का किस्सा अब पुराना हो गया
कभी मेरा उदासी देख तेरी ऑंखें नम हो जाती थी
आज मेरी नम ऑंखें तुझे ढूंढती रहती हैं
और तू मुझसे और मेरी उदासी से दूर भागता है
 मेरे इश्क़ से अब रिहाई मांगता है 
सोचा नहीं था अपनी कहानी में ये मोड़ भी आएगा
मुझे टूट कर चाहने वाला एक दिन मुझे ही तोड़ जायेगा!!!

©Rekha Gakhar
  #Nightlight #Nojoto #nojotohindi #RekhaGakhar