Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी की राहों में भटक रहे थे हम, तुमने आकर इस



जिंदगी की राहों में भटक रहे थे हम, तुमने आकर इस जिंदगी को एक नई दिशा दे दी।
गुमसुम सी रहती थी हरदम मेरी जिंदगी, तुमने आकर हमको खुखियों की बहार दे दी।

मसरूफियत भरी है तुम्हारी जिन्दगी, अपनी जिंदगी में हमको थोड़ी सी जगह दे दी।
हमारी बेरंग, बेनूर सी जिंदगी को, अपने प्यार के रंगों से भर कर सारी रंगीनियां दे दी।

रातों में ख्वाबों में आकर जगाने लगे तुम, तुमने तो हमारे ख्वाबों को एक ताबीर दे दी।
बेमतलब से जी रहे थे हम इस दुनिया में, तुमने आकर जिंदगी में जीने की वजह दे दी।

तन्हाइयों और खामोशियों से भरी मेरी जिंदगी को, खुलकर मुस्कुराने की तलब दे दी।
प्यार के सारे हंसी एहसासों को जिंदगी में मेरी भर कर, तुमने हमें चाहते बेशुमार दे दी।

रस्मों- रिवाजों से सजी दुनियां की सारी रीति निभाकर, हमको एक नई जिंदगी दे दी।
हमारे प्यार की अधूरी कहानी को मुकम्मल करके, प्यार की दुनियां तोहफे में दे दी।

आगाज-ए-इश्क से लेकर अनजाम-ए-इश्क तक की सारी दास्तान को पहचान दे दी।
प्यार की हर कहानी अधूरी हो जरूरी तो नहीं हमारे मुकम्मल प्यार ने गवाही दे दी।

-"Ek Soch"
 #अधूरी_कहानी
#new_challenge

There is new challenge of poem/2 line/4 line in whatsapp group (link in bio)
Today's Topic is 

 *अधूरी कहानी*


जिंदगी की राहों में भटक रहे थे हम, तुमने आकर इस जिंदगी को एक नई दिशा दे दी।
गुमसुम सी रहती थी हरदम मेरी जिंदगी, तुमने आकर हमको खुखियों की बहार दे दी।

मसरूफियत भरी है तुम्हारी जिन्दगी, अपनी जिंदगी में हमको थोड़ी सी जगह दे दी।
हमारी बेरंग, बेनूर सी जिंदगी को, अपने प्यार के रंगों से भर कर सारी रंगीनियां दे दी।

रातों में ख्वाबों में आकर जगाने लगे तुम, तुमने तो हमारे ख्वाबों को एक ताबीर दे दी।
बेमतलब से जी रहे थे हम इस दुनिया में, तुमने आकर जिंदगी में जीने की वजह दे दी।

तन्हाइयों और खामोशियों से भरी मेरी जिंदगी को, खुलकर मुस्कुराने की तलब दे दी।
प्यार के सारे हंसी एहसासों को जिंदगी में मेरी भर कर, तुमने हमें चाहते बेशुमार दे दी।

रस्मों- रिवाजों से सजी दुनियां की सारी रीति निभाकर, हमको एक नई जिंदगी दे दी।
हमारे प्यार की अधूरी कहानी को मुकम्मल करके, प्यार की दुनियां तोहफे में दे दी।

आगाज-ए-इश्क से लेकर अनजाम-ए-इश्क तक की सारी दास्तान को पहचान दे दी।
प्यार की हर कहानी अधूरी हो जरूरी तो नहीं हमारे मुकम्मल प्यार ने गवाही दे दी।

-"Ek Soch"
 #अधूरी_कहानी
#new_challenge

There is new challenge of poem/2 line/4 line in whatsapp group (link in bio)
Today's Topic is 

 *अधूरी कहानी*