Nojoto: Largest Storytelling Platform

वह - तुम किस टाइप की लड़की हो ? मैं- मै तो मै टाइप

वह - तुम किस टाइप की लड़की हो ?
मैं- मै तो मै टाइप की हू . हर छोटी छोटी चीजों मे खुशियां खोजना  ।
थोड़ी बातों में उदास भी हो जाना । हर वक्त उल्टे सीधे काम करते रहना । कभी कभी कुछ ज्यादा ही सोच लेना । फिर परेशान हो जाना । जल्दी-जल्दी कभी कभी कुछ गलती भी कर लेना । फिर गलती पर रोना और मैं...
वह - बस करो तुम अब 
मैं - क्या हुआ और बाकी है मुझे बताना 
वह - ठीक है ठीक है  फ्री रहते हैं तब बात करते हैं

©कंचन
  #MainAurChaand