Nojoto: Largest Storytelling Platform

सच में जब दिल में प्यार होता है तो नफरत इंतकाम के

 सच में जब दिल में प्यार होता है तो नफरत इंतकाम के लिए जगह ही नहीं बचती।हरी नजर प्यार भारी होती है तो 

सिर्फ एक बंदा नहीं या बंदी नहीं  सभी की और देखने को नज़रिया बदल जाता है।

हम उन के जगह हमहे रख उनके सोच को समझ ने का प्रयास करते है।
उन्हे समझ कर मदद करना चाहते है

क्यो कि हम महसूस कर सकते है की उन्हे प्यार ,अपनपन की जरूरत है।
हम खुद को भूल दूसरो के लिए समर्पण कर देते है।
 
और जहा समर्पण होता है वहीं प्यार बसता है क्यों कि प्यार कोई पने की चीज नहीं उसे सिर्फ महसूस किया जाता है।
और हमारी दुनियां जन्नत बन जाती हैं।

शायद ही सच्चा प्यार है।
बाकी सब व्यापार है। सुप्रभात।
जब प्रेम ने हमारे हृदय को अपना घर बनाता है तो जीवन स्वर्ग हो जाता है।
#ज़िन्दगीजन्नत #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
 सच में जब दिल में प्यार होता है तो नफरत इंतकाम के लिए जगह ही नहीं बचती।हरी नजर प्यार भारी होती है तो 

सिर्फ एक बंदा नहीं या बंदी नहीं  सभी की और देखने को नज़रिया बदल जाता है।

हम उन के जगह हमहे रख उनके सोच को समझ ने का प्रयास करते है।
उन्हे समझ कर मदद करना चाहते है

क्यो कि हम महसूस कर सकते है की उन्हे प्यार ,अपनपन की जरूरत है।
हम खुद को भूल दूसरो के लिए समर्पण कर देते है।
 
और जहा समर्पण होता है वहीं प्यार बसता है क्यों कि प्यार कोई पने की चीज नहीं उसे सिर्फ महसूस किया जाता है।
और हमारी दुनियां जन्नत बन जाती हैं।

शायद ही सच्चा प्यार है।
बाकी सब व्यापार है। सुप्रभात।
जब प्रेम ने हमारे हृदय को अपना घर बनाता है तो जीवन स्वर्ग हो जाता है।
#ज़िन्दगीजन्नत #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi