बड़ी मुश्किल से मिली है आजादी इसे सम्भालकर रखना झुक जाए तिरंगा ऐसा काम न करना आजादी के लिए शहीदो ने खून बहाया था छोड़ स्वयम का प्रलोभन तिरंगा ऊँचा लहराया था आसानी से मिली आजादी लोग अब ऐसा काम करते है छोड़ राष्ट्रहित बाकी सरेआम करते है तिरंगा ऊँचा रहे हमारा ये काम हम्हे अब करना है इस आजादी दिवस से प्रण हम्हे ये लेना है। ✍️✍️Ajay sahrma 🇨🇮 happy Independence day🇨🇮 राजन गोत्रा ( समर )