हर हर गंगे।। हम है तेरे बन्दे, तेरे नाम से मेरे काम हो जाते चंगे।। शिवजी की जटाओं में है तू विराजमान, बारम्बार है मां तुजको प्रणाम, भूल हमारी क्षमा कर, कर हम सबका कल्याण।। पावन, निर्मल जल सा शुद्ध करदे हमारे भी मन को, ध्यान कर शंकर का आए है हम तेरे दर को।। #हर #हर #गंगे #काम #मेरे #हो #जाते #चंगे।।