सतयुग हो या कलियुग,हर युग स्त्री पर भारी हैं, अग्नि परीक्षा की भागीदारी,होती हमेशा क्यों नारी है? नारी की उत्पत्ति क्यों इस धरती पर हुई,ये जानना जरुरी हैं। मान उसे सहनशीलता की मूर्ति,होते सभी उस पे अत्याचारी है।। 🎀 Challenge-377 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 4 पंक्तियों अथवा 40 शब्दों में अपनी रचना लिखिए।