Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हम बहुत आम जगहों से आए थे बहुत आम जगहों पर

White हम बहुत आम जगहों से आए थे
 बहुत आम जगहों पर रहे 
बहुत आम जगहों पर पढ़े और 
बेहद आम जगहों पर खाया 

जब अमीर लोग बड़े नोट निकाला करते थे 
हमारी जेब में कुछ सिक्के खनकते थे 

हम सब एक जैसे नहीं थे 
फिर भी हम शामिल थे 

रेस में एक ऐसे घोड़े की तरह 
जिसकी टाँगों पर पूरे 
खानदान की उम्मीदों का बोझ टिका था 
और वह बोझ इतना था कि 

थोड़ा और बढ़ते ही हम चटक सकते थे 
टूट सकते थे, बिखर सकते थे।

हमारे पास खोने को नींदें थीं और 
बेचने को सपने 
इसके अलावा कुछ और नहीं
 जिसे दाव पर लगा सकते। 

हमने पढ़ीं रात भर किताबें और
 लड़े सपनों के लिए कितना 
कुछ और था जो हम कर सकते थे 
पर मारे गए दूसरों की उम्मीदों पर ख़रा उतरते हुए ।

©Shivkumar
  #mango_tree #mango #Nojoto #nojotohindi 



हम बहुत #आम  जगहों से आए थे
 बहुत आम जगहों पर रहे 
बहुत आम जगहों पर पढ़े और 
बेहद आम जगहों पर खाया

#mango_tree #mango Nojoto #nojotohindi हम बहुत #आम जगहों से आए थे बहुत आम जगहों पर रहे बहुत आम जगहों पर पढ़े और बेहद आम जगहों पर खाया #उम्मीदों #रात #कविता #अमीर #सपनों #नींदें

126 Views